.JPG)
श्री सुनीत शर्मा
श्री सुनीत शर्मा ने 27 अक्टूबर, 2018 को आरेडिका, रायबरेली के महाप्रबंधक के रूप में कार्यग्रहण कर लिया है।श्री सुनीत शर्मा 1978 बैच के एस.सी.आर.ए. के अधिकारी हैं। यह सूदृढ तकनीकी पृष्ठभूमि से आते हैं तथा इनको रेल कार्यप्रणाली के विभिन्न पहलुओं में विशेषज्ञता प्राप्त है।श्री सुनीत शर्मा ने लंदन से यांत्रिक इंजीनियरी/विद्युत की उपाधि प्राप्त की है तथा इन्हे विभिन्न स्तरों-क्षेत्रीय रेलवे, डीजल लोको शेड, लोको शेड, कार्यशाला में कार्य करने का 33 वर्षो का अनुभव है। श्री सुनीत शर्मा जर्मनी और फ्रॉस में रेलवे कार्यशाला रखरखाव अभ्यास और लागत प्रणाली में, यूएसए में अग्रिम प्रबंधन पाठ््यक्रम में और इरान के लिए लोको उत्पादन में सहायता में भाग लिया है।श्री सुनीत शर्मा ने अपनी रेल सेवा की शुरूआत डीजल लोको शेड नई कटनी में सहायक यांत्रिक अभियंता से किया था और उन्होंने भारतीय रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है । जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक, मुबई, मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, पूणे, एवं डीजल लोकोमोटिव शेड में प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता के रूप में कार्य किया है। श्री शर्मा को भारतीय रेलवे में नए बेंच मार्क स्थापित करने की क्रियाविधि के सरलीकरण सहित विभिन्न प्रशासनिक सुधारों की शुरूआत करने हेतु जाना जाता है।
*****