General Manager
.JPG)
श्री विनय मोहन श्रीवास्तव दिनांक 19.09.2019 से आरेडिका के महाप्रबंधक है। श्री श्रीवास्तव 1982 बैच के भारतीय रेलवे सिंगनल इंजीनियरिंग सेवा (IRSSE) के अधिकारी हैं। आरेडिका, रायबरेली में आने के पूर्व ये दक्षिण मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जबलपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक (B. Tech-ECE) तथा आई.आई.टी. कानपुर से डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त किया है।
प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात श्री श्रीवास्तव ने मध्य रेलवे, झाँसी मंडल में एएसटीई (ASTE), मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (DSTE) व उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता/मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट परियोजना मुम्बई के पद पर 2½ वर्ष रहे। इनके इस कार्यकाल में मध्य रेलवे के रौली जंक्शन पर उप शहरी ट्रेन के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं Reversal Facility चालू की गई तथा उपनगरीय सेवाओं का पहली बार विस्तार मनखुर्द से नवी मुम्बई तक किया गया। बाद में श्री श्रीवास्तव का ट्रांसफर आरडीएसओ के मुम्बई शाखा में हो गया।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में ट्रांसफर होने के बाद इन्होंने नई लाइनों, दोहरीकरण तथा गेज कन्वर्जन का कार्य पूर्ण कराया, तदोपरान्त पश्चिम रेलवे में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर इन्होंने 4½ वर्ष तक कार्य किया जहां पर इन्होंने विभिन्न कार्यों जैसे रूट रिले, पैनल, इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग तथा अन्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों के अलावा राजकोट एवं भावनगर में आप्टिक फाइबर केबल के नेटवर्क का कार्य सफलतापूर्वक करवाया।
आपके नेतृत्व में पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेलवे के डीसी से एसी ट्रैक्सन में परिवर्तन के दौरान सिगनलिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक परिवर्तन किया गया।