Shri Shamsher Singh Kalsi

श्री शमशेर सिंह कलसी, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता ने दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के महाप्रबंधक(आई/सी) के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया है। श्री कलसी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकनिकल इंजीनियर (IRSME) -1986 बैच के अधिकारी हैं ।
वह आर.ई.सी. (अब एन.आई.टी.), कुरूक्षेत्र से बी.एस.सी. इंजीनियरिंग और इग्नु, दिल्ली से एमबीए/फाइनेंस की डिग्री प्राप्त की है ।
उनकी पहली तैनाती उत्तर रेलवे में सहायक यांत्रिक अभियंता/डीजल के रूप में हुई थी तथा इसके बाद अपने विशिष्ट कैरियर में श्री कलसी ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे उत्तर रेलवे एवं डी.एम.डब्ल्यू/पी.एल.डब्ल्यू में उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, आर.डी.एस.ओ. में निदेशक, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में मुख्य अभिकल्प अभियंता, मुख्य गुणवत्ता प्रबंधक, मुख्य कारखाना अभियंता आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं । इसके अलावा वह समूह महाप्रबंधक/राइट्स/QA तथा महाप्रबंधक(आई/सी)/आरेडिका के पद पर भी कार्य कर चुके हैं ।
श्री कलसी को रेलवे ज्वाइन करने से पहले नेशनल फर्टीलाइजर्स, पंजाब इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का अनुभव प्राप्त है ।
महाप्रबधंक श्री कलसी ने ISB Hyderabad, INSEAD Singapore, ICLIF Malaysia और Urban Transport Leadership Development Programme (LUTP), Koti (South Korea), सहित भारत और विदेशों में विभिन्न प्रशिक्षण ले चुके हैं ।
श्री कलसी को रेलवे प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है । वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।